आइये आपका इंतजार था लिरिक्स
आइये आपका इंतजार था,
आइये आपका इंतजार था…
देर लगी आने में तुमको,
शुक्र हैं फिर भी आये तो,
आस ने दिल का साथ ना छोड़ा,
वैसे हम घबराये तो,
आइये आपका इंतजार था…
हो देर लगी आने में तुमको,
शुक्र हैं फिर भी आये तो,
आस ने दिल का साथ ना छोड़ा,
वैसे हम घबराये तो,
आइये आपका इंतजार था…
तुम जो न आते हम तो मर जाते,
कब तक अकेले जिंदा रहते,
तुमसे कहे क्या बीती जो दिल पे,
दर्दे जुदाई सहते सहते…
तुम जो न आते हम तो मर जाते,
कब तक अकेले जिंदा रहते,
तुमसे कहे क्या बीती जो दिल पे,
दर्दे जुदाई सहते सहते…
आज हमारे प्यासे दिल पे,
बनके घटा तुम छाये तो,
देर लगी आने में तुमको,
शुक्र हैं फिर भी आये तो,
आइये आपका इंतजार था…
बेताब दिल था बेचैन आँखें,
खुद से खफा हम रहने लगे थे,
हालत हमारी वो हो गयी थी,
पागल हमें लोग कहने लगे थे…
बेताब दिल था बेचैन आँखें,
खुद से खफा हम रहने लगे थे,
हालत हमारी वो हो गयी थी,
पागल हमें लोग कहने लगे थे…
अब इक पल भी बिछडे ना हम तुम,
वक्त अगर रुक जाये तो,
देर लगी आने में तुमको,
शुक्र हैं फिर भी आये तो,
आस ने दिल का साथ ना छोड़ा,
वैसे हम घबराये तो,
आइये आपका इंतजार था…
यह भी पढ़ें – साधना सरगम